टाइगर श्रॉफ ने बाघों की रक्षा के लिए सरकार को पत्र लिखा

[email protected] । Jul 29 2016 4:09PM

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर, टाइगर श्रॉफ ने पेटा इंडिया की तरफ से पर्यावरण राज्य मंत्री अनिल माधव दवे को पत्र लिखकर उनसे जंगलों में बाघों की सुरक्षा पर सरकार का ध्यान खींचने का आग्रह किया है।

नासिक। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने जंगलों में बाघों की रक्षा करने का आग्रह करते हुये सरकार को पत्र लिखा है। अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर, अभिनेता ने पेटा इंडिया की तरफ से पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल माधव दवे को एक पत्र लिखकर उनसे जंगलों में बाघों की सुरक्षा पर सरकार का ध्यान खींचने का आग्रह किया है।

श्रॉफ ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘मैं इस उम्मीद में पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया के सदस्यों के साथ जुड़ा ताकि आपके नेतृत्व में हम सरकार को भारत के शेष जंगलों को संरक्षित करने का प्रयास करते हुये और इसमें रहने वाले हमारे बाघों और अन्य जानवरों की रक्षा के लिए अतिरिक्त उपाय करते हुये देखेंगे।’’ श्रॉफ अपनी आगामी फिल्म ‘‘अ फ्लाइंग जट्ट’’ में एक सुपरहीरो की भूमिका में दिखाई देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़