अब अपने निर्देशन वाली फिल्म में एक्टिंग नहीं करेंगे तिग्मांशु धूलिया

tigmanshu-dhulia-will-not-act-in-his-directed-film
[email protected] । Mar 20 2019 4:02PM

निर्देशक ने पीटीआई को एक साक्षात्कार में बताया, “मैं कभी भी यह भूमिका नहीं करना चाहता था। भविष्य में मैं अभिनय एवं निर्देशन साथ-साथ नहीं करुंगा क्योंकि यह बहुत मुश्किल है।

नयी दिल्ली। तिग्मांशु धूलिया ने अपने निर्देशन एवं अभिनय से सिने दर्शकों को भले ही प्रभावित किया हो लेकिन उनका कहना है कि एक ही फिल्म में दोनों कार्यों के बीच संतुलन साधना बेहद कठिन काम है। अपने निर्देशन में बनी नयी फिल्म “मिलन टॉकीज” में मुख्य कलाकार (अली फजल) के पिता का किरदार निभाने वाले निर्देशक ने कहा कि उन्होंने यह किरदार करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि अन्य कलाकार उपलब्ध नहीं थे।

इसे भी पढ़ें: "मैं बड़े स्टार कलाकारों के पीछे नहीं भागता"-तिग्मांशु धूलिया

इस फिल्म में धूलिया पहली बार अपनी किसी निर्देशित फिल्म में संपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले वह 2011 में अपनी फिल्म “साहेब बीवी और गैंगस्टर’’ में मेहमान भूमिका में नजर आए थे। निर्देशक ने पीटीआई को एक साक्षात्कार में बताया, “मैं कभी भी यह भूमिका नहीं करना चाहता था। भविष्य में मैं अभिनय एवं निर्देशन साथ-साथ नहीं करुंगा क्योंकि यह बहुत मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें: मिर्जापुर फेम एक्टर अली फजल ने आमिर खान की तरीफ में कहा कुछ ऐसा...

मैं किसी और से यह भूमिका करवाना चाहता था। लेकिन समस्या तारीखों की थी और हर कोई व्यस्त था। जब मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा तो मैंने फिल्म में अभिनय का निर्णय लिया।” मिलन टॉकीज 15 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है। फिल्म में आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, ऋचा सिन्हा, सिकंदर खेर भी हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़