टॉम हैंक्स अच्छे दोस्त और बेहतरीन इंसान हैं: इरफान खान

[email protected] । Aug 6 2016 4:06PM

हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स के साथ ‘इनफर्नो’ में काम करने का अनुभव भारतीय अभिनेता इरफान खान के लिए काफी अच्छा रहा। इरफान के मुताबिक ‘फॉरेस्ट गम्प’ के स्टार टॉम हैंक्स बेहद अच्छे और काफी दोस्ताना व्यवहार रखने वाले इंसान हैं।

नयी दिल्ली। हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स के साथ ‘इनफर्नो’ में काम करने का अनुभव भारतीय अभिनेता इरफान खान के लिए काफी अच्छा रहा। इरफान के मुताबिक ‘फॉरेस्ट गम्प’ के स्टार टॉम हैंक्स बेहद अच्छे और काफी दोस्ताना व्यवहार रखने वाले इंसान हैं। इरफान ‘इनफर्नो’ में ‘हैरी सिम्स’ की भूमिका में दिखेंगे। यह फिल्म डॉन ब्राउन के रहस्यमयी उपन्यास पर आधारित है, जिसका निर्देशन रॉन हावर्ड कर रहे हैं। इस फिल्म में टॉम ‘रॉबर्ट लैंगडन’ की भूमिका अदा कर रहे हैं। इरफान ने कहा, ‘टॉम अच्छे दोस्त हैं और बेहतरीन इंसान हैं। मैंने उनके साथ काम करते हुए हर पल का आनंद लिया। एक-दूसरे के काम को जााननेवाले दो अभिनेता जब एक साथ काम करते हैं तो शूटिंग करना काफी सहज और बेहतरीन होता है।’’

इरफान ने बताया, ‘‘यह फिल्म लैंगडन नामक व्यक्ति के आसपास घूमती है, जो लोगों को एक पागल वैज्ञानिक द्वारा फैलाए जा रहे प्लेग से बचाने की कोशिश में लगा हुआ है।’’ 49 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि पहले उन्हें फिल्म में कोई दूसरी भूमिका दी जा रही थी लेकिन उन्होंने ‘सैम’ नामक किरदार अदा करने की अपनी इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद निर्देशक ने उनकी बात मान ली।यह फिल्म सिनेमाघरों में 14 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़