कोई जिंदगी से ज्यादा आपसे प्यार करें फिर अचानक दुनिया छोड़ कर चला जाए, तो कैसे जिंदा रहते है? शहनाज गिल से पूछिए
शहनाज को आखिरी बार सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान बेसुध हालत में देखा गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर पोस्ट की है। ये शहनाज गिल और सिद्धार्थ को लेकर बनाया गया एक गाना 'तू यहीं है' है जिसमें सिडनाज के मूवमेंट को मिलाकर बनाया हुआ है।
हमेशा से सुनते आये हैं कि जिंदगी छोटी है इसे जी-भर के जीना चाहिए, मन चाहा हर काम करना चाहिए, खुशियों के साथ रहना चाहिए... सब जानते हुए भी जिंदगी में कुछ चीजें ऐसी होती रहती है जिसके सामने हमारी इन लाइनों की एक नहीं चलती और हम तनाव में आ जाते है, दुखी रहते हैं, जिम्मेदारियों में बंध कर जिंदगी गुजार देते हैं। तनाव जिंदगी के लिए सबसे घातक है। तनाव शरीर में बहुत गंभीर रोगों को जन्म देता हैं। बॉलीवुड का लाइफस्टाइल जिस तरह का है उससे कई दुखद खबरें आय-दिन सामने आ रही है। अधिकतर लोगों की मौत का कारण आकस्मिक आने वाला दिल का दौरा होता है। 2 सिंतंबर को बिग बॉस 13 के विजेता एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया। सिद्धार्थ इस दुनिया से चले गये लेकिन अपने पीछे एक बहुत बड़ा सदमा और दर्द छोड़ गये।
इसे भी पढ़ें: सामंथा ने अपने EX पति को पूरी तरह से जिंदगी से किया अलग, DELETE की नागा चैतन्य संग सारी पोस्ट
बिग बॉस लवर्स ये देखा था कि सीजन 13 में एक पंजाब से आयी लड़की का सिद्धार्थ शुक्ला के साथ वो रिश्ता बन गया था जिसे सिद्धार्थ को अब तक तलाश थी। पंजाबी सिंगर शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में धमाकेदार एंट्री की और कुछ ही दिनों में उन्होंने अपनी क्यूटनेस से शो का टाइटल जीत किया। उनकी प्यारी हरकतें और सिद्धार्थ के साथ उनकी बॉडिंग दुनिया को पसंद आयी। बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और शहनाज का रिश्ते पर उनके फैंस ने मुहर लगायी। दोनों ने बहुत ही खूबसूरत पलों को साथ में जिया और सिद्धार्थ शुक्ला ने शो की ट्रॉफी जीती।
इसे भी पढ़ें: परिवार को बिना बताए करने जा रहे हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इटली में शादी?
2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ आखिरी पलों में उनकी सबसे खास दोस्त शहनाज गिल थी। सिद्धार्थ के चारों तरह ही शहनाज की दुनिया थी। शहनाज सिद्धार्थ को बहुत प्यार करती थी वह अपने दिल की बात दुनिया के सामने कई बार बोल चुकी थी। सिद्धार्थ भी शहनाज से बहुत प्यार करते थे, उन्होंने लाइव के दौरान कहा था कि शहनाज को कभी भी उनकी जरूरत होगी वह रात 12 बजे भी उनके लिए खड़े रहेंगे। दोनों अभी अपने रिश्ते की शुरूआत ही कर रहे थे कि सिद्धार्थ दुनिया छोड़कर चले गये।
अब लगभग 2 महीने का वक्त बीच गया है। शहनाज को आखिरी बार सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान बेसुध हालत में देखा गया था। अब शहनाज गिल अपनी अंदर सिद्धार्थ को समेटे उन्हें बाहर आयी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर पोस्ट की है। ये शहनाज गिल और सिद्धार्थ को लेकर बनाया गया एक गाना 'तू यहीं है' है जिसमें सिडनाज के मूवमेंट को मिलाकर बनाया हुआ है। इस गाने का पोस्टर शेयर करते हुए शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा- तू मेरा है बस...
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस इस बात से खुश हैं कि उन्होंने दर्द के बजाय उम्मीद के बारे में एक गाना चुना। 'तू यहीं है' में बिग बॉस 13 के घर से जोड़ी की क्लिप हैं, जो निश्चित रूप से सभी को भावुक कर देगी और सिद्धार्थ शुक्ला को और भी ज्यादा याद करेगी। फैन्स ने कमेंट सेक्शन शहनाज गिल को प्यार देते हुए कमेंट किए। अभिनेत्री ने अपनी फिल्म 'होन्सला रख' के प्रचार के लिए अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति बनाई। प्रमोशन के दौरान शहनाज ने अपने आप को बिंदास दिखाने की कोशिश की लेकिन उनकी आंखों में दर्द साफ नजर आ रहा था। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि वह खुद को 'होन्सला रख' (साहसी रहें) बताना चाहेंगी।
गाना यहीं देखें:
अन्य न्यूज़