‘मर्द को दर्द नहीं होता’ का TIFF के लिए चुना जाना बेहद राहत भरा: वसन बाला

vasan-bala-on-tiff-premiere-of-mard-ko-dard-nahi-hota
[email protected] । Sep 8 2018 6:01PM

‘पैडलर्स’ के निर्देशक वसन बाला अपनी नई फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को लेकर खासे उत्साहित हैं और इसका सबसे बड़ा कारण फिल्म का ‘टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ (टीआईएफएफ) के ‘मिडनाइट मैडनेस’ खंड में प्रदर्शित किया जाना है।

नयी दिल्ली। ‘पैडलर्स’ के निर्देशक वसन बाला अपनी नई फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को लेकर खासे उत्साहित हैं और इसका सबसे बड़ा कारण फिल्म का ‘टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ (टीआईएफएफ) के ‘मिडनाइट मैडनेस’ खंड में प्रदर्शित किया जाना है। बाला की फिल्म ‘पैडलर्स’ कई उत्सवों में काफी लोकप्रियता हासिल करने के बावजूद रिलीज नहीं हो पाई थी। इस पर उन्होंने कहा कि दूसरी फिल्म का इतने बड़े उत्सव में प्रदर्शित होना राहत की बात है।

निर्देशक ने कहा, ‘‘यह काफी राहत भरा है, इस श्रेणी में चयनित यह पहली भारतीय फिल्म है। इस श्रेणी का बड़ा प्रशंसक हूं। बॉलीवुड या अन्य जगह की स्टूडियो प्रणाली के साथ असली फिल्में बनाना फिल्मकारों के लिए चुनौतीपूर्ण है।’’फिल्म की कहानी एक ऐसे पुरुष की है जिसे जन्म से ही दर्द नहीं होता। फिल्म का अंग्रेजी में नाम ‘‘द मैन हू फील्स नो पैन’ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़