करण जौहर के साथ काम करना हमेशा से ही एक सपना रहा है: विक्की कौशल
[email protected] । Apr 28 2018 4:52PM
अभिनेता विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म ‘‘राजी’’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं और उनका कहना है कि फिल्मकार करण जौहर के साथ काम करना हमेशा से ही उनका सपना रहा है।
मुम्बई। अभिनेता विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म ‘‘राजी’’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं और उनका कहना है कि फिल्मकार करण जौहर के साथ काम करना हमेशा से ही उनका सपना रहा है। 29 वर्षीय अभिनेता करण की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘‘राजी’’ में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। इसके साथ ही वह 2013 में आयी फिल्म ‘‘बाम्बे टाकीज’’ में कियारा अडवाणी और नेहा धूपिया के साथ नजर आएंगे।
विक्की ने कहा, ‘‘उनके (करण) जैसे व्यक्ति के साथ काम करना हमेशा से ही एक सपना रहा है और उनके जैसा कोई फिल्मकार आपको अपनी फिल्म में लेता है तो बहुत अच्छा महसूस होता है। जब आपको ‘राजी’ जैसी अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है तो यह जानकार आपका आत्मविश्वास बढ़ता है कि अच्छे फिल्मकार आपके साथ काम करने के लिए तैयार हैं।’’
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़