हम लोग ‘बागी’ का सीक्वल बना सकते हैं: सबीर खान
फिल्म निर्माता सबीर खान का कहना कि ‘बागी’ फिल्म को मिली अच्छी प्रतिक्रिया के बाद फिल्म से जुड़े लोगों के बीच इसके सीक्वल को लेकर ‘‘अनौपाचरिक बातचीत’’ शुरू हो गयी है।
मुंबई। फिल्म निर्माता सबीर खान का कहना कि ‘बागी’ फिल्म को मिली अच्छी प्रतिक्रिया के बाद फिल्म से जुड़े लोगों के बीच इसके सीक्वल को लेकर ‘‘अनौपाचरिक बातचीत’’ शुरू हो गयी है। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की मुख्य भूमिका वाली ‘बागी’ 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। सबीर ने कहा, ‘‘बहुत से प्रशंसक इस बारे में बात कर रहे हैं। अब टीम में इसको लेकर अनौपचारिक बातचीत शुरू हो गयी है कि हम लोग इसका सीक्वल बना सकते हैं।’’
निर्देशक ने कहा कि वह ‘‘निश्चित’’ तौर पर कुछ अच्छी चीज लाने का प्रयास करेंगे, जिस कारण लोगों ने उनकी फिल्म को पसंद किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों को अच्छी कहानी की जरूरत होगी, हम लोग इसे केवल इसलिए नहीं करेंगे कि हम एक प्रोजेक्ट करना चाहते हैं, ऐसे में मजा नहीं आयेगा। लोगों ने इसे बहुत पसंद किया, इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें अच्छी फिल्म दें। हम लोग निश्चित तौर पर कुछ अच्छा काम करने का प्रयास करेंगे।''
अन्य न्यूज़