हम लोग एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैंः शाहरूख खान

[email protected] । Jul 8 2016 3:03PM

हिन्दी फिल्म अभिनेता शाहरूख खान का मानना है कि उनके अभिनेता दोस्तों सलमान खान और आमिर खान के तरफ से तारीफ के शब्द इसलिए सामने आते हैं क्योंकि वे एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।

मुंबई। हिन्दी फिल्म अभिनेता शाहरूख खान का मानना है कि उनके अभिनेता दोस्तों सलमान खान और आमिर खान के तरफ से तारीफ के शब्द इसलिए सामने आते हैं क्योंकि वे एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। हाल ही में, एक समारोह में आमिर ने कहा था कि हिन्दी फिल्म जगत में सलमान और शाहरूख खान मुझसे बड़े अभिनेता हैं।

इस पर शाहरूख ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे, आमिर और सलमान के बीच एक-दूसरे के प्रति काफी लगाव है। मुझे ऐसा भी लगता है कि वे मेरे से बड़े कलाकार हैं। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं यह कहूंगा और अगर आप सलमान से पूछेंगे तो वह यही बात कहेगा। मुझे लगता है कि यह सम्मान की बात है।’’ किंग खान, दबंग खान और परफेक्शनिस्ट आमिर खान पिछले 25 साल से अधिक समय से एक-दूसरे को जानते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़