TOP 10- इस हफ्ते बॉलीवुड गलियारों में किसने मचाया हड़कंप

weekly-big-bollywood-news-gossip-masala
रेनू तिवारी । Sep 27 2018 2:34PM

बॉलीवुड के दिग्गज सितारे इस दीवाली आपको ठगने आ रहे हैं। सही समझे आप. आज इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ''ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'' (Thugs Of Hindostan) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ट्रेलर

बॉलीवुड के दिग्गज सितारे इस दीवाली आपको ठगने आ रहे हैं। सही समझे आप. आज इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म  'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' (Thugs Of Hindostan) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर एक्शन और दमदार डायलॉग्स से भरपूर है। खास बात ये है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक्शन करते नज़र आएंगे।


तनुश्री दत्ता का नाना पाटेकर पर आरोप

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने 10 साल पहले नाना पाटेकर द्वारा 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर की गयी यौन शोषण की कोशिश के आरोप को हाल ही में फिर से दोहराकर बॉलीवुड में सनसनी मचा दी है। हर तरफ तनुश्री के इसी इल्जाम की चर्चा हो रही है। लोग तनुश्री के इस बयान को बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट के शुरुआत के रूप में भी देख रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि बॉलीवुड की और हस्तियां भी अब अपनी आवाजें बुलंद करेंगी।

'लवयात्री' को राहत

सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनकी होम प्रोडक्शन की फिल्म के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस फिल्म को लेकर आगे कोई विरोधात्मक कार्रवाई नहीं होगी। बता दें कि काफी समय से इस फिल्म के नाम को लेकर विरोध हो रहा था। बाद में बढ़ते विवाद को देखकर मेकर्स ने इसका 'लवरात्रि' से 'लवयात्री' कर दिया. इसके बाद भी विरोध रुक नहीं रहे थे।


सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान टॉक शो 

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर का टॉक शो 'कॉफी विद करण' का सीजन 6 इन दिनों अपनी गेस्ट लिस्ट को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं। इस बार काफी सारे ऐसे चेहरे हैं जिन्हें फैंस इस टॉक में देखना चाहते हैं। कई नए चेहरे, फिल्म इंडस्ट्री में न्यू कमर्स और स्टार किड्स इस लिस्ट में शुमार है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इस टॉक शो का हिस्सा हो सकती हैं।

शाहरुख खान पैरालंपिक दल

शाहरुख खान ने भारतीय पैरालंपिक दल को पैरा एशियाई खेल 2018 के लिए बधाई देते हुए कहा कि हम सभी कहीं न कहीं अधूरे होते हैं और कमियों से लड़कर इस अधूरेपन को भरा जा सकता है।  राजधानी दिल्ली आये 52 साल के शाहरुख खान ने कहा कि लोगों को अपने अधूरेपन को भरने के लिए अपनी कमजोरी से लड़ना होता है।


चीन में  रिलीज होगी 'हिचकी' 

शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एसआईएफएफ) में पसंद की जाने वाली रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' चीन में 12 अक्टूबर को रिलीज होगी। यश राज फिल्म्स के बैनर के तले बनी यह फिल्म हिचकी से परेशान एक शिक्षक की कहानी है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है. फिल्म समानता और समावेश का सामाजिक संदेश देती है।

‘‘राजमा चावल’’ नेटफ्लिक्स पर

नेटफ्लिक्स ने ऋषि कपूर अभिनीत ‘‘राजमा चावल’’ के अधिकार खरीद लिए हैं और यह फिल्म 30 नवंबर को दुनियाभर में इस डिजीटल प्लेटफॉर्म पर विशिष्ट रूप से दिखाई जाएगी। नेटफ्लिक्स ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि लीना यादव के निर्देशन तले बनी इस फिल्म के अक्तूबर में बीएफआई लंदन फिल्म महोत्सव में प्रीमियर से पहले यह घोषणा की गई है।


एफटीआईआई का अध्यक्ष घोषणा

पिछले साल दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को एफटीआईआई का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की थी, अब लंबे इंतजार के बाद एफटीआईआई के सदस्यों की घोषणा भी हो गई। बुधवार को एक बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय फिल्म एवं टीवी संस्थान (एफटीआईआई) सोसाइटी का पुनर्गठन किया है। खास तौर पर कंगना रनौत, गायक अनूप जलोटा, जाने-माने निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा समेत अन्य सदस्यों को नामित किया।

'बाजार' ट्रेलर

बिजनेसमैन के तौर पर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म 'बाजार' (Bazaar) में दमदार रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। 'बाजार' फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में वह दलाल स्ट्रीट में पैसे लगाने के वाले मशहूर बिजनेसमैन शकुन कोठारी के किरदार में हैं।


महेश भट्ट रिया चक्रवर्ती विवाद

कुछ दिन पहले मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट का बर्थडे था. इस मौके पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया और उनके साथ की कुछ फोटो शेयर कीं। इन फोटो पर उन्हें ट्रोल किया गया और उनकी तुलना बिग बॉस 12 की विचित्र जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन से की गई। इस पर रिया ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रिया ने इंस्टाग्राम पर महेश भट्ट के साथ की एक नई फोटो डली और लिखा- ''तू कौन है? तेरा नाम है क्या? सीता भी यहां बदनाम हुई। अगर ट्रोल्स को ये सारी चीजें मजाक लग रही हैं और फोटो को लेकर ऐसे खयाल उनके में आ रहे हैं तो इस बात का दावा करना कि हमने घिसी-पिटी पुरानी मानसिकताओं को छोड़ दिया है, सरासर झूठ है। क्या आपको ये नहीं पता कि हम दुनिया को वैसे ही देखते हैं जैसे हम हैं। वैसा नहीं देखते जैसी असल में दुनिया है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़