जब अमिताभ बच्चन को डॉक्टर्स ने मृत समझा और जया बच्चन बोलीं ''वो ज़िंदा हैं''...

when-amitabh-bachchan-almost-died

शूट के दौरान हुई घटना के बाद बिग बी शूटिंग रोक कर घर चले गये। पर कुछ ही देर बाद उनकी हालत काफ़ी गंभीर होने लगी। इसके बाद उन्हें बंगलुरु के सेंट फ़िलोमेनाज़ हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा।

24 सितबंर 2019 को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फ़ाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई। दादा साहब फ़ाल्के पुरस्कार हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान है। इसलिये इसे पाने की चाह सब रखते हैं, पर ये अवॉर्ड चंद ख़ुशकिस्मत लोगों को ही मिल पाता है। इसीलिये जब बच्चन साहब को दादा साहब फ़ाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा की गई, तब उनके फ़ैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चन साहब के लिये, तो ऐसी ख़बर थी कि जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। वैसे इस तारीख़ से बच्चन साहब का नाता काफ़ी गहरा और ख़ास है। क्योंकि यही वो तारीख थी जिस दिन बच्चन साहब ने अपने नई और दूसरी ज़िंदगी की शुरुआत की। 

इसे भी पढ़ें: दादा साहेब फाल्के सम्मान पर अमिताभ ने कहा, आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं...

क्या है पूरा किस्सा?

दरअसल, बच्चन साहब की ज़िंदगी की ज़िंदगी का ये किस्सा बेहद कम ही लोगों को पता है और जिन्हें पता है वो उनके दर्द को महसूस कर सकते हैं। बात ये है कि 26 जुलाई 1982 को ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन एक एक्शन सीन के दौरान घायल हो गये थे। फ़िल्म का निर्माण मनमोहन देसाई कर रहे थे और बिग बी का ये एक्शन सीन पुनीत इस्सर के साथ शूट हो रहा था। 

इसे भी पढ़ें: यूं ही कोई नहीं बन जाता सदी का महानायक अमिताभ बच्चन

इस सीन में पुनीत इस्सर को अमिताभ बच्चन के पेट पर मुक्का मारना था और बिग बी को उस सीन पर जंप करना था। पर सीन के दौरान सब कुछ उल्टा हो गया। सीन की शूटिंग शुरू होते ही बच्चन साहब ग़लत टाइमिंग पर जंप कर बैठे। इस वजह से पुनीत इस्सर का जो मुक्का बिग बी को छू कर निकलना था, वो तेज़ी से लग गया। इतना ही नहीं, पास में पड़ी टेबल भी उनके पेट पर लग गई थी। इस वजह से वो बुरी तरह घायल हो गये। 

इसे भी पढ़ें: आने वाले दिनों में सरकार करेगी कई और सुधारों का ऐलान: अमिताभ कान्त

शूट के दौरान हुई घटना के बाद बिग बी शूटिंग रोक कर घर चले गये। पर कुछ ही देर बाद उनकी हालत काफ़ी गंभीर होने लगी। इसके बाद उन्हें बंगलुरु के सेंट फ़िलोमेनाज़ हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा। हांलाकि, वहां भी काम नहीं बना और डॉक्टर्स ने उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के लिये भेज दिया। इस दौरान 8 दिनों के भीतर ही उनकी दो सर्जरी की गई। डॉक्टर्स उन्हें मृत ही समझ रहे थे। क्योंकि उन्होंने जया बच्चन को ये तक कह दिया था कि इससे पहले कि वो दुनिया में न रहें, आप आखिरी बार अपने पति से मिल लो। पर डॉक्टर उदवाडिया की आखिरी कोशिश ने बिग बी को नई ज़िंदगी और जया बच्चन चिल्ला पड़ी की ‘देखो, वो ज़िंदा हैं’। बिग बी को रिकवर होने में काफ़ी समय लग गया था, जिसके बाद उन्होंने एक ब्लॉग के ज़रिये सबका शुक्रिया भी अदा किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़