एक महीने में तैयार हो जाएगा ‘न्यू इंडिया 2022’ दस्तावेज: नीति आयोग

''New India 2022'' document will be ready in a month: NITI Aayog
[email protected] । Jun 18 2018 9:30AM

नीति आयोग ने आज कहा कि ‘न्यू इंडिया 2022’ के लिए विकास एजेंडा को राज्यों की टिप्पणियों के बाद एक महीने में अंतिम रूप दे दिया जाएगा। नीति आयोग इस दस्तावेज पर काफी समय से काम कर रहा है।

नयी दिल्ली। नीति आयोग ने आज कहा कि ‘न्यू इंडिया 2022’ के लिए विकास एजेंडा को राज्यों की टिप्पणियों के बाद एक महीने में अंतिम रूप दे दिया जाएगा। नीति आयोग इस दस्तावेज पर काफी समय से काम कर रहा है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने परिषद की आज हुई चौथी बैठक में इस मुद्दे को नहीं उठाये जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘न्यू इंडिया 2022 के विकास एजेंडा को अभी भी सुधारा जा रहा है। इसे नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में आज प्रस्तुत नहीं किया गया। हम चाहते हैं कि दस्तावेज में जमीनी हकीकतें दिखें।’’ 

आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने जोर दिये जाने पर कहा, ‘‘विकास योजना (दस्तावेज) लगभग तैयार है , इसे टिप्पणी के लिये जल्दी ही राज्यों के पास भेजा जाएगा। हमें अधिक परामर्श की जरूरत लगी। इसे एक - डेढ़ महीने में अंतिम रूप दे दिया जाएगा।’’ आयोग ने शुरुआत में तीन दस्तावेज लाने की योजना बनायी थी जिनमें एक तीन वर्षीय कार्य योजना , सात वर्षीय मध्यावधि रणनीति पत्र तथा एक 15 वर्षीय दृष्टकोण पत्र शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़