11 खनिज ब्लॉक से उत्पादन इस साल के आखिर तक शुरू होगा: तोमर

11 mineral blocks to start production by year-end, says Narendra Singh Tomar
[email protected] । Jul 13 2018 7:24PM

केंद्रीय खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अब तक नीलाम किए गए 43 ब्लाक में से 11 खनिज ब्लाक से उत्पादन साल के आखिर तक शुरू हो जाएगा।

इंदौर। केंद्रीय खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अब तक नीलाम किए गए 43 ब्लाक में से 11 खनिज ब्लाक से उत्पादन साल के आखिर तक शुरू हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि लगभग 102 खनिज ब्लाक में काम चल रहा है और इन खानों की नीलामी जल्द होगी। वे यहां खान व खनिज पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नीलाम की गई 43 खानों से पट्टा अवधि में राज्यों को 1.55 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। खान नीलामी को गति देने के लिए खनिज ब्लाक नियमों में बदलाव किया गया है।

मंत्री ने सूचित किया गया कि 11 सार्वजनिक कंपनियों (पीएसयू) को अधिसूचित किया गया है ताकि वे खोज कार्य कर सकें। तोमर ने कहा कि खान मंत्रालय निजी खननकर्ताओं को खोज पड़ताल की अनुमति देने की दिशा में काम कर रहा है। फिलहाल खानों की खोज पड़ताल का काम मिनरल एक्सप्लोरेशन कारपोरेशन लिमिटेड व भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) करती है।

साल 2020 में समाप्त हो रही खनन लीज के सवाल पर तोमर ने कहा, ‘इस दिशा में काम में तेजी लाए जाने की जरूरत है। पर्यावरण मंत्रालय, नीति आयोग व पीएमओ इस दिशा में काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि बालू खनन पर मसौदा नीति जारी कर दी गई है और राज्य इस पर विचार विमर्श कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के खनन मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य की बूंडर हीरा परियोजना की नीलामी जल्द होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़