पीएमकेकेकेवाई के तहत खनन क्षेत्रों को राहत के लिए 1.33 लाख परियोजनाएं पूरीं

PMKKKY
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

खान मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘इस साल सितंबर तक 63,534.07 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इसमें से 37,422.94 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।’’ ताजा आंकड़ों के अनुसार, 23 राज्यों के 622 जिलो में डीएमएफ बनाया गया है।

प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेकेवाई) के तहत मंजूर 2,52,995 परियोजनाओं में से 1,33,144 परियोजनाएं अबतक पूरी हो गई हैं। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। सरकार ने खनन परिचालन वाले क्षेत्रों के प्रभावित लोगों को राहत के लिए जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) के कोष से पीएमकेकेकेवाई की शुरुआत की थी।

इसे भी पढ़ें: ट्विटर के बाद अब मेटा दिखा सकता है ‘हजारों’ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता: रिपोर्ट

खान मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘इस साल सितंबर तक 63,534.07 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इसमें से 37,422.94 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।’’ ताजा आंकड़ों के अनुसार, 23 राज्यों के 622 जिलो में डीएमएफ बनाया गया है। डीएमएफ की अवधारणा को खान एवं खनिज (विकास एवं नियमन) एमएमडीआर अधिनियम, 1957 में संशोधन के जरिये पेश किया गया था। डीएमएफ खनन से प्रभावित क्षेत्रों और लोगों के लाभ और हित में काम करता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़