DBT योजना के तहत अप्रैल-जुलाई में POS 1.55 करोड़ टन उर्वरक की बिक्री

15-55-million-tonnes-of-fertilisers-sold-via-pos-under-dbt-scheme
[email protected] । Aug 28 2018 1:01PM

वित्त वर्ष की अप्रैल से जुलाई की अवधि के दौरनइ प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के तहत खुदरा दुकानों पर लगे पॉइंट आफ सेल (पीओएस) के जरिये 1.55 करोड़ टन उर्वरक की बिक्री की गई।

नयी दिल्ली। वित्त वर्ष की अप्रैल से जुलाई की अवधि के दौरनइ प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के तहत खुदरा दुकानों पर लगे पॉइंट आफ सेल (पीओएस) के जरिये 1.55 करोड़ टन उर्वरक की बिक्री की गई। र्वरक मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। उर्वरक डीबीटी योजना के तहत विभिन्न उर्वरक ग्रेड के लिए उर्वरक कंपनियों को 100 प्रतिशत सब्सिडी जारी की जाती है।

यह सब्सिडी खुदरा विक्रेताओं द्वारा लाभार्थियों को की जाने वाली वास्तविक बिक्री के आधार पर जारी की जाती है। लाभार्थियों की पहचान आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड तथा मतदाता पहचान पत्र आदि दस्तावेजों से होती है। एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘पीओएस मशीनों द्वारा उर्वरक बिक्री सुगम तरीके से चल रही है।

जुलाई तक इसके जरिये 1.55 करोड़ टन उर्वरक की बिक्री की गई।’’अधिकारी ने कहा कि अप्रैल में 12.9 लाख टन, मई में 22.6 लाख टन, जून में 46.3 लाख टन और जुलाई में 73.5 लाख उर्वरक की बिक्री की गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़