कोरोना के बावजूद, हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च में बेचे 5.77 यूनिट टू-व्हीलर

MotoCorp

हीरो मोटरकार्प की बिक्री मार्च में बढ़कर 5,76,957 इकाई रही।वित्तवर्ष के दौरान, हमने अपने शुरुआती दिनों के बाद से लेकर अब तक के 10 करोड़ इकाइयों की संचयी बिक्री के अहम पड़ाव को पीछे छोड़ दिया।

नयी दिल्ली। दुपहिया वाहन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प ने बृहस्पतिवार को कहा कि मार्च 2021 में उसकी कुल बिक्री 5,76,957 इकायों की हुई। हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल मार्च में 3,34,647 दुपहिया बेचे थे।‘‘जब अप्रैल 2020 से बीएस-छह के आसन्न रूपांतरण के अलावा कोरोना वाायरस महामारी की वजह से महीने के उत्तरार्ध में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था।’’ वित्तीय वर्ष 2021 में, ऑटो उद्योग ने कोरोना वायरस महामारी के कारण बड़े व्यवधानों का सामना किया जिस महामारी की वजह से ग्राहकों का आवागमन काफी सीमित हो गया। इन चुनौतियों के बावजूद, हीरो मोटोकॉर्प ने इस वित्तवर्ष में 57,91,539 दुपहिया वाहनों की बिक्री की। हालांकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2019- 20 में इसने कुल 64,09,719 इकाइयों की बिक्री की थी।

इसे भी पढ़ें: चीनी मिलों पर गन्ने का बकाया फरवरी तक 22,900 करोड़ तक पहुंचा

हीरो मोटोकॉर्प के बिक्री एवं बिक्री बाद विभाग के प्रमुख नवीन चौहान ने कहा, ‘‘हमारे लिए वित्तवर्ष 2020-21, मोटर वाहन बाजार में महत्वपूर्ण गिरावट की पृष्ठभूमि के बावजूद, तेज पुनरुद्धार और नए मील के पत्थर स्थापित करने का दौर रहा है। वित्तवर्ष के दौरान, हमने अपने शुरुआती दिनों के बाद से लेकर अब तक के 10 करोड़ इकाइयों की संचयी बिक्री के अहम पड़ाव को पीछे छोड़ दिया।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘‘मोबिलिटी क्षेत्र का भविष्य’कहलाने के अपने इरादे को ध्यान में रखते हुए, हीरो मोटोकॉर्प अगले पांच वर्षों में नई मोटरसाइकिल और स्कूटर की पेशकश करेगी।’’ कंपनी ने कहा कि उसने इस साल मार्च में, वैश्विक व्यवसाय के लिए 32,617 इकाइयों को बिक्री कर किसी एक माह में की जाने वाली सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने वैश्विक बाजारों में पिछले साल इसी महीने में 17,962 इकाइयां बेची थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़