कार्यालय में अनुपस्थित 48 सरकारी कर्मचारियों का वेतन रोका गया

48-govt-employees-found-absent-from-duty-salaries-stopped
[email protected] । Aug 30 2018 6:20PM

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में औचक निरीक्षण के दौरान 48 सरकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिसके बाद अधिकारियों ने उनका वेतन रोक दिया। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में औचक निरीक्षण के दौरान 48 सरकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिसके बाद अधिकारियों ने उनका वेतन रोक दिया। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि किश्तवाड़ के उपायुक्त अंग्रेज सिंह राणा ने अतिरिक्त उपायुक्त किशोरी लाल शर्मा के नेतृत्व में एक दल बनाया था जिसने आकस्मिक निरीक्षण किये।

इस दल ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों आदि का औचक निरीक्षण किया और पाया कि कुछ अधिकारी अनाधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित थे। प्रवक्ता ने कहा कि डच्चन लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय के सहायक कार्यकारी अभियंता और कनिष्ठ अभियंता भी कार्यालय में मौजूद नहीं थे।

उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रूप से अधिकारियों की अनुपस्थिति को समाज का नुकसान मानते हुए राणा ने तत्काल उनकी तनख्वाह रोके जाने का आदेश जारी किया। उन्होंने इसके साथ ही जांच शुरू की और अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त इमाम दीन को जांच अधिकारी नियुक्त किया। उनसे सात दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़