जून में देश में आए 5.50 लाख विदेशी पर्यटक
देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में जून में 7.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सरकार ने आज कहा कि इस साल जून में देश में 5.50 लाख विदेशी पर्यटक गए।
देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में जून में 7.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सरकार ने आज कहा कि इस साल जून में देश में 5.50 लाख विदेशी पर्यटक गए। विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय में भी 12.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। माह के दौरान सबसे अधिक 22.20 प्रतिशत पर्यटक अमेरिका से यहां आए। उसके बाद बांग्लादेश से 20.69 प्रतिशत, ब्रिटेन से 6.84 प्रतिशत, मलेशिया से 3.90 प्रतिशत, श्रीलंका से 3.20 प्रतिशत, आस्ट्रेलिया से 2.63 प्रतिशत तथा चीन से 2.62 प्रतिशत पर्यटक भारत आए।
इसके अलावा विदेशी पर्यटकों में कनाडा की हिस्सेदारी 2.60 प्रतिशत, जापान की 2.49 प्रतिशत, सिंगापुर की 2.47 प्रतिशत, फ्रांस की 2.35 प्रतिशत, जर्मनी की 2.26 प्रतिशत, नेपाल की 2.17 प्रतिशत, पाकिस्तान की 1.33 प्रतिशत तथा कोरिया की 1.31 प्रतिशत रही। जनवरी से जून के दौरान भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 8.9 प्रतिशत बढ़कर 41.86 लाख पर पहुंच गई। जून में पर्यटन से विदेशी मुद्रा आमदनी 10,732 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल समान महीने में 9,564 करोड़ रुपये रही थी।
अन्य न्यूज़