एचपीसीएल की पांच साल में 75,000 करोड़ रुपये पूंजी व्यय की योजना

75-000-crore-capital-expenditure-plan-in-five-years-of-hpcl
[email protected] । Aug 31 2018 12:25PM

ओएनजीसी के स्वामित्व वाली हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने आज कहा कि उसकी अगले पांच साल के दौरान 75,000 करोड़ रुपये के पूंजी व्यय की योजना है।

मुंबई। ओएनजीसी के स्वामित्व वाली हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने आज कहा कि उसकी अगले पांच साल के दौरान 75,000 करोड़ रुपये के पूंजी व्यय की योजना है। इसमें से 8,425 करोड़ रुपये इसी वित्त वर्ष में खर्च किये जायेंगे। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम.के. सुराणा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इसमें से ज्यादातर खर्च कंपनी की क्षमता विस्तार और नई अथवा पुरानी परियोजनाओं पर किया जायेगा।

कंपनी की वार्षिक आम बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह जानकारी दी। सुराणा ने कहा, ‘‘हमने अगले पांच साल के लिये 75,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च की योजना बनाई है। औसतन हर साल हम 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करते रहे हैं। लेकिन चालू वित्त वर्ष के दौरान हम 8,425 करोड़ रुपये निवेश कर रहे हैं। हम अपनी विशाखापत्तनम और मुंबई रिफाइनरियों का क्षमता विस्तार कार्य तेजी से पूरा करने जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि 75,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित पूंजी व्यय में से ज्यादातर खर्च राजस्थान में तैयार होने वाले 43,000 करोड़ रुपये की नई रिफाइनरी में होगा। इसके साथ ही विशाखापत्तनम रिफाइनरी के 22,000 करोड़ रुपये के विस्तार कार्य पर भी काफी राशि खर्च होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़