89 फीसदी मनरेगा मजदूरों की आधार संख्या मनरेगा कार्यक्रम डाटाबेस में

89-percent-of-mgnrega-laborers-in-mgnrega-program-database
[email protected] । Jan 7 2019 6:02PM

एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इसने आधार योजना से बाहर होने का कोई सामान्य विकल्प तैयार नहीं किया है।

नयी दिल्ली। सरकार ने सोमवार को बताया कि देश भर के 11.69 करोड़ मनरेगा मजदूरों में से अब तक 10.37 करोड़ यानी 89 फीसदी मजदूरों की आधार संख्या को मनरेगा कार्यक्रम डाटाबेस (नरेगा सॉफ्ट) में डाला जा चुका है। ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि मनरेगा के अंतर्गत आधार का उपयोग करने से प्रणाली में पारदर्शिता आई है और कोष का लीकेज कम हुआ है।

इसे भी पढ़ें- बाजार में नकद-धन की दिक्कत होने पर कदम उठाए जाएंगे: RBI गवर्नर

एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इसने आधार योजना से बाहर होने का कोई सामान्य विकल्प तैयार नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें- घरेलू एयरलाइनों ने 2018 में 100 से अधिक विमानों को बेड़े में शामिल किया

उन्होंने यह भी बताया कि मनरेगा के संबंध में आधार को लिंक करने के लाभों का मूल्यांकन करने के लिए मंत्रालय ने कोई अध्ययन नहीं कराया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़