AAI ने 2018-19 में बंद पड़े हवाईअड्डों के रखरखाव पर चार करोड़ रुपये खर्च किए

aai-spent-rs-4-crore-in-2018-19-to-maintain-26-non-operational-airports

एएआई के पास देशभर में 100 परिचालन वाले हवाई अड्डों का स्वामित्व और प्रबंधन है। इसके पास 26 हवाई अड्डे ऐसे भी हैं जो परिचालन में नहीं हैं।

नयी दिल्ली। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने वित्त वर्ष 2018-19 में 26 ऐसे हवाई अड्डों के रखरखाव पर चार करोड़ रुपये खर्च किए हैं जो परिचालन में नहीं हैं। एक दस्तावेज के अनुसार इससे पिछले साल इन 26 हवाई अड्डों के रखरखाव पर 2.66 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। 

इसे भी पढ़ें: बम धमाके की धमकी के बाद मुंबई से अमेरिका जा रहा एयर इंडिया विमान ब्रिटेन में उतरा

एएआई के पास देशभर में 100 परिचालन वाले हवाई अड्डों का स्वामित्व और प्रबंधन है। इसके पास 26 हवाई अड्डे ऐसे भी हैं जो परिचालन में नहीं हैं। इन 26 हवाई अड्डों में आंध्र प्रदेश का दोनाकोंडा, अरुणाचल प्रदेश का दापारिजो, असम के रुपसी और शेला, बिहार के जोगबनी, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, गुजरात का दीसा, झारखंड के चाकुलिया और देवगढ़ और मध्य प्रदेश के पन्ना, सतना और खंडवा शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: सिडनी हवाई अड्डे पर चोरी के मामले में एअर इंडिया ने रोहित भसीन को किया निलंबित

दस्तावेज के अनुसार शेष हवाई अड्डे मिजोरम, तेलंगाना, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हैं। दस्तावेज के अनुसार बीते वित्त वर्ष में एएआई को तमिलनाडु के वेल्लूर हवाई अड्डे के रखरखाव पर 85 लाख रुपये खर्च करने पड़े। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़