मार्च तिमाही में एबीबी का शुद्ध मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़कर 116 करोड़ रुपये

abb-net-profits-increased-13-percent-to-rs-116-crore-in-the-march-quarter
[email protected] । May 8 2019 1:07PM

जनवरी-मार्च 2019 के दौरान, कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,869.37 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,589.27 करोड़ रुपये थी।

नयी दिल्ली। इंजीनियरिंग और बिजली क्षेत्र की कंपनी एबीबी इंडिया ने 31 मार्च, 2019 को समाप्त तिमाही के दौरान 116.19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 13 प्रतिशत अधिक है। आमदनी बढ़ने की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।  कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी-दिसंबर होता है। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 102.49 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

इसे भी पढ़ें: निजी क्षेत्र के लिए सहायता का विस्तार करे एशियाई विकास बैंक: भारत

जनवरी-मार्च 2019 के दौरान, कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,869.37 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,589.27 करोड़ रुपये थी। इस अवधि में इसका कुल खर्च 1,730.68 करोड़ रुपये था, जबकि एक साल पहले यह 1,519.37 करोड़ रुपये था। एबीबी विद्युतीकरण उत्पादों, रोबोटिक्स और गति, औद्योगिक स्वचालन और बिजली ग्रिड में एक वैश्विक कंपनी है।

इसे भी पढ़ें: दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड जुटाएगी दो हजार करोड़ की पूंजी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़