एनटीपीसी के विनिवेश में करीब 50 % कर्मचारियों ने भागीदारी की
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के विनिवेश कार्यक्रम में कंपनी के करीब 50 प्रतिशत कर्मचारियों ने भागीदारी की। इससे सरकार को 203.78 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई।
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के विनिवेश कार्यक्रम में कंपनी के करीब 50 प्रतिशत कर्मचारियों ने भागीदारी की। इससे सरकार को 203.78 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई। सरकार द्वारा एनटीपीसी के पात्र कर्मचारियों को शेयर जारी करने की पेशकश 27 जून से पांच जुलाई के बीच की गई।
वित्त मंत्रालय से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया ‘‘एनटीपीसी लिमिटेड के कर्मचारियों के लिये की गई बिक्री पेशकश को कर्मचारियों की ओर से काफी अच्छा समर्थन मिला और करीब 50 प्रतिशत कर्मचारियों ने इसमें भागीदारी की। कर्मचारियों ने बिक्री पेशकश के लिये रखे गये कुल दो करोड़ शेयरों में से 85.3 प्रतिशत के लिये आवेदन किया। उनके लिये शेयर का बिक्री मूल्य 115.9 रुपये प्रति शेयर रखा गया। मंत्रालय के अनुसार किसी भी कंपनी में शेयरों की सार्वजनिक बिक्री पेशकश के बाद कर्मचारियों के लिये अलग से की गई पेशकश में कर्मचारियों की सर्वाधिक भागीदारी रही है। यह कर्मचारियों की विनिवेश प्रक्रिया में भागदारी रही है। कर्मचारियों के लिये शेयर बिक्री की यह पेशकश सरकार द्वारा पिछले साल 13 मई को लिये गये पांच प्रतिशत विनिवेश के फैसले के बाद किया गया है। कंपनी की सार्वजनिक बिक्री पेशकश यानी ओएफएस को 24 फरवरी को पूरा कर लिया गया था जिससे 5,014.55 करोड़ रुपये प्राप्त हुये। ओएफएस में सबसे कम कट-ऑफ 122 रुपये प्रति शेयर थी जिसके बाद कर्मचारियों के पांच प्रतिशत कम 115.90 रुपये प्रति शेयर का भाव रखा गया।
अन्य न्यूज़