Zerodha के Nitin समेत कई अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला

Nithin Kamath
प्रतिरूप फोटो
Flickr/Creative Commons
रितिका कमठान । Aug 3 2024 10:21AM

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने ये कार्रवाई की है। मंत्रालय ने ये कार्रवाई तय समय के भीतर चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त न करने को लेकर की है। इस कारण जेरोधा के डायरेक्टर पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है।

जेरोधा, जो की ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, को हाल ही में बड़ा एक्शन अपने खिलाफ झेलना पड़ा है। कंपनी के फाउंडर जितिन कामथ समेत कई अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। 

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने ये कार्रवाई की है। मंत्रालय ने ये कार्रवाई तय समय के भीतर चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त न करने को लेकर की है। इस कारण जेरोधा के डायरेक्टर पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है।

सीएफओ की नियुक्ति के बिना काम कर रही जीरोधा 

बता दें के मंत्रालय ने जीरोधा एएमसी ने कंपनी एक्ट, 2013 की धारा 203 का उल्लंघन किया है, जिस कारण मंत्रालय ने कंपनी के खिलाफ ये कार्रवाई की है। इस संबंधों।मंत्रालय 31 जुलाई को आदेश जारी कर चुका है। बता दें कि 10 करोड़ रुपए से अधिक पेड अप कैपिटल वाली कंपनियों को सीएफओ की नियुक्ति करना जरूरी है। 

इन अधिकारियों पर भी लगा जुर्माना

इस नियम का उल्लंघन करने पर कंपनी रेगुलेटर द्वारा पहले ही जीरोधा पर पांच लाख का जुर्माना लगाया जा चुका है। नितिन कामथ जो कंपनी के फाउंडर है उन पर भी 4.08 लाख जुर्माना लगाया गया है। कंपनी को 90 दिनों में ये जुर्माना चुकाने के आदेश मिले है।

बता दें की कंपनी में 400 से भी अधिक दिनों से सीएफओ पद खाली पड़ा था, जिस कारण ये एक्शन लिया गया है। अंतिम बार 2023 में चिंतन भट्ट कंपनी के सीएफओ बने थे। इससे पहले यानी 20 दिसंबर, 2021 से 23 मार्च, 2023 यानी 459 दिनों तक ये पद खाली रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़