एलएनजी टर्मिनल, खुदरा तंत्र विकसित करने के लिये अडाणी, टोटल के बीच करार

adani-to-join-hands-with-total-for-fuel-retail-lng-terminals
[email protected] । Oct 17 2018 11:57AM

अडाणी समूह ने तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात टर्मिनल और ईंधन आपूर्ति के लिए खुदरा तंत्र स्थापित करने के लिए फ्रांस की दिग्गज कंपनी टोटल के साथ करार किया है।

नयी दिल्ली। अडाणी समूह ने तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात टर्मिनल और ईंधन आपूर्ति के लिए खुदरा तंत्र स्थापित करने के लिए फ्रांस की दिग्गज कंपनी टोटल के साथ करार किया है। समूह ने बुधवार को इसकी घोषणा की। 

टोटल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी निजी एलएनजी कंपनी है जबकि अडाणी के पास देश में वितरण का महत्वपूर्ण ढांचा है। दोनों कंपनियां देश में तेजी से बढ़ती गैस की मांग को पूरा करने का काम करेंगी।

समझौते के तहत धामरा एलएनजी समेत विभिन्न टर्मिनलों को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही 10 साल में 1,500 सर्विस स्टेशन का खुदरा तंत्र (नेटवर्क) बनाने के लिए दोनों कंपनियां संयुक्त उद्यम भी बनाएंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़