आदि गोदरेज का वार्षिक वेतन-भत्ता कंपनी में औसत वेतन का 114 गुना

adarsh-godrej-s-annual-salary-allowance-is-114-times-the-average-salary

इसी तरह कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक गंभीर को इस अवधि में औसत वेतन का 311.26 गुना पारितोषिक दिया गया। कंपनी की वार्षिक रपट के अनुसार आदि गोदरेज को 2018-19 में कुल 6.07 करोड़ रुपये का पारितोषिक मिला। हालांकि यह उनके 2017-18 के पारितोषिक की तुलना में 20 प्रतिशत कम था।

नयी दिल्ली। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के मानद चेयरमैन आदि गोदरेज का 2018-19 का कुल वार्षिक पारितोषिक कंपनी में कर्मचारियों के औसत वेतन का 114.18 गुना था। इसी तरह कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक गंभीर को इस अवधि में औसत वेतन का 311.26 गुना पारितोषिक दिया गया। कंपनी की वार्षिक रपट के अनुसार आदि गोदरेज को 2018-19 में कुल 6.07 करोड़ रुपये का पारितोषिक मिला। हालांकि यह उनके 2017-18 के पारितोषिक की तुलना में 20 प्रतिशत कम था।

इसे भी पढ़ें: वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बावजूद सोना स्थिर, चांदी फिसली

इसी तरह इस दौरान गंभीर को 13.1 करोड़ रुपये का पारितोषिक दिया गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष के उनके पारितोषिक से 33 प्रतिशत कम था। कंपनी की कार्यकारी चेयरमैन निसाबा गोदरेज का वार्षिक पारितोषिक 2018-19 में 5.2 करोड़ रुपये रहा जो कंपनी कर्मचारियों के औसत वेतन का 123.47 गुना है। रपट के अनुसार 2018-19 में कंपनी के कर्मचारियों का औसत वेतन 4.21 लाख रुपये था। कर्मचारियों के वेतन में वर्ष के दौरान 6.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई। गत 31 मार्च तक कंपनी में 2,781 लोग काम कर रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़