भारत की अर्थव्यवस्था में वृद्धि बरकरार रहेगी: एडीबी

adb-maintains-india-s-growth-forecast
[email protected] । Sep 26 2018 2:55PM

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बुधवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में तेज वृद्धि जारी रहेगी। चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.3% रहने के अपने अनुमान को उसने बरकरार रखा है।

नयी दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बुधवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में तेज वृद्धि जारी रहेगी। चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.3% रहने के अपने अनुमान को उसने बरकरार रखा है। एडीबी ने अपनी एशियाई विकास परिदृश्य 2018 की अद्यतन रपट में हालांकि रुपये में गिरावट और बाहरी वित्तीय बाजारों में अस्थिरता को अर्थव्यवस्था के सामने एक प्रमुख चुनौती बताया है।

रपट के अनुसार लगभग पूरे विकासशील एशिया में वृद्धि स्थिर बनी रहेगी। इसकी अहम वजह घरेलू मांग में वृद्धि होना है। भारत के बारे में रपट कहती है कि इसकी आर्थिक वृद्धि में तेजी बनी रहेगी। रपट के अनुसार, ‘‘वर्ष 2018 के लिए उसका भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 7.3% पर बरकरार है। वहीं 2019 के लिए यह 7.6% पर बने रहने की संभावना है, क्योंकि नोटबंदी और माल एवं सेवाकर के अस्थायी प्रभावों के अब कम होने की संभावना है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़