आदित्य बिड़ला समूह की दो कंपनियों का विलय के लिये NCLT में आवेदन

Aditya Birla Capital''s 2 firms apply to NCLT for merger
[email protected] । May 16 2018 8:30AM

आदित्य बिड़ला समूह ने कहा कि उसकी दो इकाइयां विलय की प्रक्रिया में हैं और वह राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की इलाहाबाद पीठ के समक्ष इस एकीकरण प्रक्रिया की मंजूरी के लिये आवेदन करेंगी।

नयी दिल्ली। आदित्य बिड़ला समूह ने कहा कि उसकी दो इकाइयां विलय की प्रक्रिया में हैं और वह राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की इलाहाबाद पीठ के समक्ष इस एकीकरण प्रक्रिया की मंजूरी के लिये आवेदन करेंगी।

आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड ने एक नियामकीय जानकारी में कहा है कि कंपनी की अनुषंगी आदिल्य बिड़ला मनी लिमिटेड (एबीएमएल) और इस अनुषंगी की पूर्णस्वामित्व वाली अनुषंगी आदित्य बिड़ला कमोडिटीज ब्रोकिंग लिमिटेड (एबीसीबीएल) विलय योजना की मंजूरी के लिये एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ के समक्ष आवेदन करने की प्रक्रिया में है। योजना के तहत एबीसीबीएल का एबीएमएल में विलय होगा।

एबीसीएल ने कहा कि वायदा बाजार आयोग का सेबी में विलय होने के बाद एबीसीबीएल का एबीएमएल में विलय होने से प्रतिभूति और उपभोक्ता जिंस ब्रोकिंग कारोबार दोनों एक ही कंपनी के तहत आ जायेंगे। इससे कंपनी को कारोबार में आसानी होगी। एबीसीबीएल की प्राधिकृत शेयर पूंजी दिसंबर 2017 में सात करोड़ रुपये थी जबकि एबीएमएल की शेयर पूंजी 25 करोड़ रुपये पर थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़