स्मार्ट सिटी मिशन में निवेश का इच्छुक फ्रांस का एएफडी
[email protected] । Feb 18 2018 12:54PM
फ्रांस का विकास बैंक फ्रांसिस डि डेवलपमेंट (एएफडी) ने भारत के स्मार्ट सिटी मिशन में 10 करोड़ यूरो (करीब 800 करोड़ रुपये) निवेश करने में रुचि दिखाई है।
नयी दिल्ली। फ्रांस का विकास बैंक फ्रांसिस डि डेवलपमेंट (एएफडी) ने भारत के स्मार्ट सिटी मिशन में 10 करोड़ यूरो (करीब 800 करोड़ रुपये) निवेश करने में रुचि दिखाई है। स्मार्ट शहर मिशन के तहत सरकार ने अबतक उन्नयन के लिये 99 शहरों की पहचान की है। इसमें करीब 2.03 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी।
वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘फ्रांस के एएफडी ने कहा है कि वह स्मार्ट सिटी मिशन में 10 करोड़ यूरो निवेश करने की रुचि रखता है। इस निवेश प्रस्ताव पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रोन की अगले महीने भारत यात्रा से पहले अंतिम निर्णय की संभावना है।’’ एएफडी फ्रांस का विकास बैंक है जो पहले भी विकासशील देशों और उभरती अर्थव्यवस्थाओं में तकनीकी और वित्तीय सहायता उपलब्ध करा चुका है। एएफडी भारत में 2008 से काम कर रहा है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़