वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता, व्यापार युद्ध में बेचैनी का संकेत

after-financial-crisis-global-economy-still-shaky-un-report
[email protected] । Sep 27 2018 11:41AM

संयुक्त राष्ट्र की एक व्यापार रपट में कहा गया है कि 2008 की वित्तीय मंदी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। इसमें कहा गया है कि कई अर्थव्यवस्थाओं का प्रदर्शन उनकी क्षमता के मुकाबले कमतर है।

नयी दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र की एक व्यापार रपट में कहा गया है कि 2008 की वित्तीय मंदी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। इसमें कहा गया है कि कई अर्थव्यवस्थाओं का प्रदर्शन उनकी क्षमता के मुकाबले कमतर है। यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट (अंकटाड) की रिपोर्ट में साथ ही कहा गया है कि दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच व्यापार शुल्क को लेकर जारी युद्ध ‘गंभीर बेचैनी’ को दिखाता है।

रपट में कहा गया है कि अपनी घरेलू मांग के कारण भारत सहित ब्रिक्स के देश बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अंकटाड की ‘ट्रेड एंड डेवलपमेंट रिपोर्ट 2018 : पावर, प्लेटफार्म्स और फ्री ट्रेड डिल्यूजन’ शीर्षक रपट में कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के 2017 की शुरूआत से गति पकड़ने के बावजूद आर्थिक वृद्धि में उतार-चढ़ाव जारी है और कई देशों का प्रदर्शन क्षमता से कम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़