असम में पाइपलाइन बिछाने के लिए एनआरएल, आईजीजीएल के बीच समझौता

pipeline

असम की नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) और इंद्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड (आईजीजीएल) के बीच उपयोग का अधिकार (आरओयू) साझेदारी समझौता हुआ है, जिसके तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए जमीन अधिग्रहण और अन्य मुद्दों पर सहयोग किया जाएगा।

गुवाहाटी। असम की नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) और इंद्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड (आईजीजीएल) के बीच उपयोग का अधिकार (आरओयू) साझेदारी समझौता हुआ है, जिसके तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए जमीन अधिग्रहण और अन्य मुद्दों पर सहयोग किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मेरठ : कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस वर्ष लगेगा गढ़ गंगा मेराल , सरकार ने दी अनुमति

आईजीजीएल- आईओसीएल, ओएनजीसी, गेल और ओआईएल के साथ एनआरएल का संयुक्त उद्यम है। समझौते पर बृहस्पतिवार को यहां एनआरएल के कॉरपोरेट कार्यालय में कंपनी के महाप्रबंधक (परियोजना) पी जे सरमा और आईजीजीएल के मुख्य परियोजना प्रबंधक पंकज पटवारी ने हस्ताक्षर किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़