एओन कैपिटल ने बीपीओ कंपनी इंटरग्लोब टेक्नोलॉजीस को खरीदा

aion-capital-buys-bpo-company-inter-globe-technology
[email protected] । Jan 7 2019 6:09PM

बयान के मुताबिक, एओन कैपिटल के पास 82.5 करोड़ डॉलर की पूंजी है। कंपनी की वेबसाइट में कहा गया है कि उसका उद्देश्य फंसी और विशेष ऋण अवसरों में निवेश करने का है।

मुंबई। एओन कैपिटल ने इंडिगो एयरलाइन की बैक-एंड सेवा इकाई इंटरग्लोब टेक्नोलॉजीस (आईजीटी) का अधिग्रहण किया है। हालांकि, सौदे की रकम की जानकारी नहीं मिली है। एओन कैपिटल, आईसीआईसीआई वेंचर्स और अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट का संयुक्त उद्यम है।

इसे भी पढ़ें- बाजार में नकद-धन की दिक्कत होने पर कदम उठाए जाएंगे: RBI गवर्नर

बयान के मुताबिक, एओन कैपिटल के पास 82.5 करोड़ डॉलर की पूंजी है। कंपनी की वेबसाइट में कहा गया है कि उसका उद्देश्य फंसी और विशेष ऋण अवसरों में निवेश करने का है। 

इसे भी पढ़ें- घरेलू एयरलाइनों ने 2018 में 100 से अधिक विमानों को बेड़े में शामिल किया

इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने 1998 में आईजीटी की स्थापना की थी। यह आतिथ्य और यात्रा से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है। एओन कैपिटल के पार्टनर उत्सव बैजल ने कहा, "यात्रा के क्षेत्र में आईजीटी के पास मजबूत ग्राहक आधार और क्षेत्र में गहरी विशेषज्ञता है। हमारा मानना है कि आईजीटी विशेष स्थिति में है।" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़