मुंबई हवाईअड्डे पर विमान से गिरी एयर होस्टेस, गंभीर रूप से जख्मी

air-india-air-hostess-seriously-injured-after-falling-off-plane-in-mumbai
[email protected] । Oct 15 2018 8:28PM

मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खड़े एयर इंडिया के एक विमान का दरवाजा बंद करते समय 53 वर्षीय परिचारिका नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खड़े एयर इंडिया के एक विमान का दरवाजा बंद करते समय 53 वर्षीय परिचारिका नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। विमानन कंपनी और अस्पताल ने यह जानकारी दी। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोइंग 777 विमान नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था तभी हर्षा लोबो दरवाजे और सीढ़ियों के बीच खाली जगह से 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई।

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। एयरलाइन ने बताया कि लोबो के पैर की कई हड्डियां टूट गईं और उन्हें नानावती अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के कारण एआई-864 विमान ने करीब डेढ़ घंटे की देरी से उड़ान भरी जबकि उसे सुबह सात बजे उड़ान भरनी थी। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि हमारे चालक दल की एक सदस्य हर्षा लोबो बोईंग-777 का दरवाजा बंद करने के दौरान विमान से नीचे गिर गईं।’

बयान में कहा गया है कि एयर इंडिया घटना की जांच कर रहा है। एयरलाइन के एक अधिकारी कहा, ‘जांच पूरी होने के बाद ही घटना की वजह का पता चलेगा लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि विमान के दरवाजे और सीढ़ियों के बीच खाली जगह थी जिससे वह 20 फुट नीचे जाकर गिरीं।’ अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन के सुरक्षा विभाग ने अपनी जांच के तौर पर घटना से संबंधित सभी लोगों को मंगलवार को बुलाया है।

नानावती अस्पताल का कहना है कि एयर इंडिया विमान की चालक दल की सदस्य को सुबह करीब सात बजे अस्पताल लाया गया। उन्हें गंभीर चोटें लगी हैं। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि मरीज के दाहिने पैर की हड्डी कई जगह से टूट गई है। दोनों एड़ियां टूट गई हैं। सीने, पेट और रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से के ‘सॉफ्ट टिशू’ में चोट आयी है। उनके गले की मांसपेशियों में भी खिंचाव आ गया है।

नानावती अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र पाटणकर ने बताया कि उनका इलाज डॉक्टर प्रकाश एम. दोशी कर रहे हैं। पिछले सप्ताह एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान तिरुचिरापल्ली हवाईअड्डे से दुबई के लिए उड़ान भरते समय एक दीवार से टकरा गया था जिससे उसमें सवार 136 यात्री और क्रू सदस्य बाल-बाल बचे थे। हादसे में विमान को काफी नुकसान पहुंचा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़