अमृतसर से बैंकाक के बीच एअर इंडिया की सीधी उड़ान सेवा 14 मई से

Air India announces introduction of direct Amritsar-Bangkok flight
[email protected] । Apr 28 2018 4:25PM

एअर इंडिया प्रमुख हवाई मार्गों पर सेवाओं में वृद्धि के अपने प्रयासों के तहत 14 मई से अमृतसर से बैंकाक के बीच सीधी उड़ान की शुरूआत करेगा। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि 30 मई तक इस सेवा को प्रायोगिक तौर पर चलाया जाएगा।

एअर इंडिया प्रमुख हवाई मार्गों पर सेवाओं में वृद्धि के अपने प्रयासों के तहत 14 मई से अमृतसर से बैंकाक के बीच सीधी उड़ान की शुरूआत करेगा। दिल्ली से कोपनहेगन और सैन फ्रांसिस्को के बीच उड़ानों की संख्या में इजाफा करने के ऐलान के कुछ दिन बाद एअर इंडिया ने आज कहा कि अमृतसर से बैंकाक के बीच हर सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ानों का संचालन किया जाएगा।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि 30 मई तक इस सेवा को प्रायोगिक तौर पर चलाया जाएगा। सेवा को मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर इसके विस्तार पर फैसला किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़