एयर इंडिया ने छूट के लिए वरिष्ठ नागरिकों की उम्र घटाई

[email protected] । Apr 22 2017 10:44AM

सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने यात्रा छूट का लाभ उठाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों की उम्र को घटाकर 60 वर्ष कर दिया है। इससे पहले छूट की यह सुविधा 63 वर्ष के लोगों को उपलब्ध थी।

सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने यात्रा छूट का लाभ उठाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों की उम्र को घटाकर 60 वर्ष कर दिया है। इससे पहले छूट की यह सुविधा 63 वर्ष के लोगों को उपलब्ध थी। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के तहत जो भारतीय नागरिक यात्रा शुरू होने की तिथि के दिन 60 वर्ष की आयु के होंगे उन्हें इकनॉमी श्रेणी की यात्रा के आधार किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

यह छूट केवल घरेलू यात्रा पर ही मान्य होगी। इसका लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को एक मान्य पहचान पत्र और वरिष्ठ नागरिक का प्रमाण देना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़