एयर इंडिया में सरकार अपनी हिस्सेदारी रखने के विकल्पों पर कर रही है विचार

Air India draft tender lists 4 options for govt ownership
[email protected] । Feb 23 2018 9:28AM

विनिवेश के लिए तैयार सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में सरकार अपनी हिस्सेदारी रखने के चार विकल्पों पर विचार कर रही है। इसमें हिस्सेदारी को 49%, 26%, 24%

नयी दिल्ली। विनिवेश के लिए तैयार सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में सरकार अपनी हिस्सेदारी रखने के चार विकल्पों पर विचार कर रही है। इसमें हिस्सेदारी को 49%, 26%, 24% और शून्य प्रतिशत रखने के विकल्प शामिल हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने अनाम रहने की शर्त पर बताया कि नागर विमानन मंत्रालय ने इस संबंध में एक रुचि पत्र का मसौदा तैयार किया है, जिसे पिछले हफ्ते ही अधिकार प्राप्त समिति के समक्ष पेश किया गया है।

इस संबंध में रणनीति तय करने के लिए बनाया गया मंत्री समूह और विनिवेश समूह इस मसौदे का परीक्षण करेगा। इस पर अंतिम निर्णय मंत्री समूह लेगा जिसके बाद औपचारिक रूप से रुचि पत्र आमंत्रित किये जायेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए रुचि पत्र के मसौदे में निर्णय लेने वाले प्राधिकारियों के समक्ष विभिन्न विकल्प रखे गए हैं। इसमें हर विकल्प के लाभ और हानि को बताया गया है। इसमें 49%, 26%, 24% और शून्य प्रतिशत के विकल्प शामिल हैं।’ उन्होंने बताया कि सरकार का एयर इंडिया में कम से कम 51% हिस्सेदारी बेचने का विचार एकदम स्पष्ट है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़