एअर इंडिया रोज 27 में से 21 ड्रीमलाइनर विमानों का ही कर पा रही है परिचालन

air-india-is-able-to-do-21-dreamliner-aircraft-out-of-27-operations
[email protected] । Sep 12 2018 2:07PM

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एअर इंडिया चालक दल के सदस्यों की कमी और तकनीकी गड़बड़ी के कारण अपने बोइंग ड्रीमलाइनर बेड़े का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रही है।

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एअर इंडिया चालक दल के सदस्यों की कमी और तकनीकी गड़बड़ी के कारण अपने बोइंग ड्रीमलाइनर बेड़े का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रही है। कंपनी हर दिन केवल 21 विमानों का ही उपयोग परिचालन सेवाओं के लिए कर पा रही है।

एअर इंडिया के बोइंग 787-800 (ड्रीमलाइनर) बेड़े में केवल 27 विमान हैं। विमानन कंपनी 256 लोगों के बैठने की क्षमता वाले बोइंग 787 विमानों का इस्तेमाल सिंगापुर, जापान, ऑस्ट्रेलिया, चीन, थाईलैंड, इजराइल, दक्षिण कोरिया और दुबई के अलावा मुख्य रूप से यूरोपीय देशों में परिचालन सेवाओं के लिए करती है।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि प्रतिदिन केवल 21 विमानों का परिचालन किया जा रहा है। हालांकि एअर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि केवल तीन विमानों का परिचालन नहीं हो पा रहा है, जबकि 24 विमानों का इस्तेमाल विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के लिए किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़