7 दशक बाद टाटा के पास लौटी एयर इंडिया, ऐसे किया गया यात्रियों का स्वागत

air india
निधि अविनाश । Jan 28 2022 5:37PM

आज यानि की 28 जनवरी 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा करने वाली यात्रियों का स्वागत कुछ इस तरह किया जाएगा '‘प्रिय ग्राहक, मैं आपका कैप्टन बोल रहा हूं, आज की इस ऐतिहासिक उड़ान के लिए आपका स्वागत है, क्योंकि आज का दिन बहुत खास है।

टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। बता दें कि, एयर इंडिया अब अधिकारिक रूप से टाटा ग्रुप का हिस्सा बन गई है। इस पल को और भी यादगार बनाने के लिए एयर इंडिया के कैप्टन ने यात्रियों कका एक नए अंदाज में स्वागत किया हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, एयर इंडिया ने अपने क्रू मेंबर्स के लिए एक सर्कुलर निकाला है और न्युज एंजेंसी ANI ने इसकी एक तस्वीर भी शेयर की है।

इसे भी पढ़ें: RBI के वक्त से पीछे होने पर डिप्टी गवर्नर ने कहा, फायदेमंद रहा नजरिया

आज यानि की 28 जनवरी 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा करने वाली यात्रियों का स्वागत कुछ इस तरह किया जाएगा "‘प्रिय ग्राहक, मैं आपका कैप्टन बोल रहा हूं, आज की इस ऐतिहासिक उड़ान के लिए आपका स्वागत है, क्योंकि आज का दिन बहुत खास है। आज एअर इंडिया ऑफिशियली करीब 7 दशक बाद फिर से टाटा ग्रुप का हिस्सा बन गई है। हम नई प्रतिबद्धता और जोश के साथ एअर इंडिया की इस फ्लाइट और हर फ्लाइट में आपकी सेवा करने को आतुर हैं। एअर इंडिया के भविष्य में आपका स्वागत है। उम्मीद है कि आपकी यात्रा मंगलमय हो। धन्यवाद!’ 

 

जानकारी के लिए बता दें कि, साल 1932 में जेआरडी टाटा ने टाटा एयरलाइंस नाम से इसकी शुरूआत की थी। जब इसका राष्ट्रीयकरण किया गया और करीब 7 दशकों के बाद एयर इंडिया फिर टाटा का हिस्सा बन गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़