एयर इंडिया ने स्पाइसजेट के साथ किया समझौता

[email protected] । Aug 10 2016 4:55PM

एयर इंडिया नागपुर में मिहान सेज में रख-रखाव, मरम्मत और ओवरहॉल (एमआरओ) इकाई के उपयोग के संबंध में एक निजी विमानन कंपनी के साथ समझौता करने में सफल रही है।

नागपुर। एयर इंडिया यहां मिहान सेज में रख-रखाव, मरम्मत और ओवरहॉल (एमआरओ) इकाई के उपयोग के संबंध में एक निजी विमानन कंपनी के साथ समझौता करने में सफल रही है। एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी एचआर जगन्नाथ और स्पाइसजेट के उपाध्यक्ष अरुण कश्यप ने मंगलवार को यहां एयर इंडिया के अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किये। कश्यप ने एमआरओ दौरे के दौरान संवाददाताओं से कहा कि इस समझौते पर हस्ताक्षर के मद्देनजर स्पाइसजेट निकट भविष्य में अपने 42 विमानों का बेड़ा नागपुर एमआरओ भेजेगी।

कश्यप ने यह भी कहा कि स्पाइसजेट आने वाले दिनों में और 100 विमान खरीदने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि पहला स्पाइसजेट विमान अगले दो महीने में एमआरओ संयंत्र में आने की उम्मीद है। कश्यप ने कहा कि वह अपने विमान जीएमआर हैदराबाद को पहले ही भेज चुकी है लेकिन अब स्पाइसजेट नागपुर स्थित एयर इंडिया के एमआरओ संयंत्र का उपयोग करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़