एयर इंडिया ने सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली इस सुविधा पर लगाई रोक, जानें पूरा मामला
टीम प्रभासाक्षी । Oct 30 2021 4:24AM
एयर इंडिया में साल 2009 से ये सुविधा दी गई थी कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों के लिए भारत सरकार के मंत्रालयों या विभागों के अधिकारी सरकारी खर्च पर यात्रा कर सकते थे।
नयी दिल्ली। एयर इंडिया टाटा समूह का हिस्सा बन गया है ये सब जानते हैं लेकिन एयर इंडिया में मिलने वाली सुविधाओं में कटौती होना शुरू हो गई है। मीडिया में आई खबर की मानें तो अब सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली क्रेडिट सुविधा पर रोक लगा दी गई है। इस मामले में वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी अब एयर इंडिया से नकद में टिकट खरीदेंगे। और साथ ही ये भी कहा गया है कि वे एयर इंडिया का पुराना बकाया भी चुकाएंगे। बता दें कि हाल ही में भारत सरकार ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में अपनी हिस्से।दारी टाटा संस को बेची है। जिसके बाद से अब कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधा पर रोक लगा दी गई है।
इसे भी पढ़ें: एक बार इस्तीफे के बाद पायलट इसे वापस नहीं ले सकते: एयर इंडिया ने उच्च न्यायालय से कहा
2009 में दी गई थी कर्मचारियों को ये सुविधा
एबीपी की खबर की मानें तो, रिपोर्ट कहा गया है कि एयर इंडिया में साल 2009 से ये सुविधा दी गई थी कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों के लिए भारत सरकार के मंत्रालयों या विभागों के अधिकारी सरकारी खर्च पर यात्रा कर सकते थे। इसके हवाई यात्रा की टिकट का खर्च बाद में सरकार और एयर इंडिया के बीच सेटल हो जाता था। ऐसे में, अब सरकार ने एयर इंडिया का विनिवेश कर दिया है तो एयरलाइंस कंपनी ने हवाई टिकट की खरीद पर क्रेडिट सुविधा को खत्म दी है।टाटा संस ने जीती बोलीआपको बता दें कि घाटे में चल रही इस सरकारी कंपनी को टाटा संस ने सबसे ऊंची बोली लगाकर जीता था। ऐसे में अब टाटा ग्रुप एयर इंडिया का मालिक है, एयर इंडिया के लिए टाटा संस ने 18 हजार करोड़ की बोली लगाई थी। वहीं आपको बता दें कि स्पाइसजेट के अजय सिंह ने 15 हजार करोड़ की बोली लगाई थी।इसे भी पढ़ें: विनिवेश से एयर इंडिया की वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, बड़े विमानों का होगा बेहतर उपयोग: विमानन सचिव
कंपनी को बेचने की शुरुआत 2020 में हुई थी
मालूम हो कि air india को बेचने की प्रक्रिया जनवरी 2020 में ही शुरू कर दी गई थी। हालांकि कॉविड के चलते इस प्रक्रिया में लगातार देरी हुई थी वहीं, अप्रैल 2021 में सरकार ने एक बार फिर से सक्षम कंपनियों से बोली लगाने को कहा था जिसके बाद 15 सितंबर बोली लगाने का आखिरी दिन रखा गया था और साल 2020 में भी टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया के अधिग्रहण को लेकर रुचि पत्र दिया था।We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़