पांच जुलाई से भोपाल, लखनऊ के बीच नई उड़ान शुरू होगी

Air India to run flight on Bhopal Lucknow route
[email protected] । Jun 30 2017 2:35PM

एयर इंडिया की स्वामित्व वाली कंपनी एलाइंस एयर पांच जुलाई से भोपाल एवं लखनऊ के बीच एक नई उड़ान शुरू करेगी। एयर इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक विश्रुत आचार्य ने यह जानकारी दी।

भोपाल। एयर इंडिया की स्वामित्व वाली कंपनी एलाइंस एयर पांच जुलाई से भोपाल एवं लखनऊ के बीच एक नई उड़ान शुरू करेगी। एयर इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक (मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़) विश्रुत आचार्य ने आज यहां बताया, 'यह दैनिक हवाई सेवा एटीआर72 एयरकाफ्ट के माध्यम से पांच जुलाई से शुरू होगी।' उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के दोनों राज्यों की राजधानियों को जोड़ने वाली यह उड़ान भोपाल एवं लखनऊ के निवासियों एवं पर्यटकों के लिए बहुत उपयोगी होगी और पर्यटन को बढ़ावा देगी।

आचार्य ने बताया कि भोपाल से यह उड़ान रोजाना सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना होगी और वहां पर दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद कुछ देर रूकने के बाद यह उड़ान लखनऊ से दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी और दोपहर तीन बजकर 55 मिनट पर भोपाल वापस उतरेगी। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया अपनी विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए अपने बेड़े में अधिक विमानों को शामिल करने के बाद अन्य शहरों को भी भोपाल से जोड़ेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़