एयर एशिया इंडिया ने कर्मचारियों की संख्या 2,000 तक बढ़ाई

AirAsia India increases workforce to 2000
[email protected] । May 18 2018 9:13AM

एयर एशिया इंडिया ने अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 2,000 तक की है। उल्लेखनीय है कि सस्ती हवाई सेवा देने वाली यह कंपनी इस साल के उत्तरार्द्ध में अपनी विदेश उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है।

मुंबई। एयर एशिया इंडिया ने अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 2,000 तक की है। उल्लेखनीय है कि सस्ती हवाई सेवा देने वाली यह कंपनी इस साल के उत्तरार्द्ध में अपनी विदेश उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि पिछले साल से कंपनी योग्य लोगों की नियुक्ति पर ध्यान दे रही है और वह अपना विस्तार तेजी करना जारी रखेगी।

कंपनी के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमर अबरोल ने कहा था कि 2020 तक वह अपने कर्मचारियों की संख्या में तीन गुना बढ़ोत्तरी करेगी। कंपनी के बयान के अनुसार उसके कर्मचारियों की संख्या 2,000 तक पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि एयर एशिया इंडिया टाटा समूह और मलेशियाई विमानन कंपनी एयर एशिया के बीच 51:49 की भागीदारी वाली विमानन कंपनी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़