एयरटेल ने वाराणसी व गोरखपुर में ब्राडबैंड सेंटर शुरू किया

Airtel launches broadband center in Varanasi and Gorakhpur
[email protected] । Jun 13 2018 6:58PM

प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, गोरखपुर व वाराणसी जिले के तीन गांवों में ब्राडबैंड अनुभव केंद्र शुरू किए हैं।

नयी दिल्ली। प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, गोरखपुर व वाराणसी जिले के तीन गांवों में ब्राडबैंड अनुभव केंद्र शुरू किए हैं। कंपनी का कहना है कि उसने यह पहल दूरसंचार विभाग के साथ भागीदारी में की है। इन केंद्रों के जरिए नागरिक और उद्यमी हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का फायदा ले सकेंगे। एयरटेल दूरसंचार विभाग के भारतनेट कार्यक्रम के बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करते हुए इन केंद्रों के माध्यम से 100 एमबीपीएस की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करती है। 

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र है तो दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। भारतनेट के तहत दूरसंचार विभाग ने मार्च 2019 तक सभी 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़