एयरटेल की नई योजना, असीमित कॉल के साथ इंटरनेट भी

[email protected] । Aug 5 2016 3:01PM

मोबाइल सेवा बाजार में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने आज नई पोस्टपेड योजना की घोषणा की है।

मोबाइल सेवा बाजार में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने आज नई पोस्टपेड योजना की घोषणा की है। इसमें 3जी-4जी डेटा सुविधा के साथ असीमित मोबाइल कॉल सुविधा उपलब्ध होगी। नये पैक की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है। एयरटेल की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘1,199 रुपये के नये ‘इनफिनिटी’ पैक के साथ ग्राहकों को असीमित कॉल का लाभ मिलेगा। यह कॉल स्थानीय, एसटीडी और राष्ट्रीय रोमिंग कॉल हो सकती है। इसके साथ ही ग्राहक को एक जीबी 3जी-4जी, 100 एसएमएस प्रतिदिन डाटा के साथ विंक संगीत और विंक फिल्म के लिये निशुल्क ग्राहक सुविधा उपलब्ध होगी।’’

एक अन्य पैक में 1,599 रुपये में असीमित मोबाइल कॉल करने के साथ साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन, 5 जीबी-3जी-4जी के साथ विंक संगीत और विंक फिल्म की सुविधा पाने के लिये निःशुल्क ग्राहक सेवा उपलब्ध होगी। इसमें कहा गया है कि विंक संगीत और विंक मूवी के लिये ग्राहक बनने की सुविधा निशुल्क होगी लेकिन इसमें इंटरनेट शुल्क लागू होगा। रिलायंस जियो अगले एक महीने में अपनी 4जी सेवायें शुरू करने जा रही है। इसे देखते हुये पहले से मोबाइल सेवा क्षेत्र में कार्यरत भारतीय एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया ने डाटा सेवाओं के क्षेत्र में नये मोर्चों पर काम शुरू कर दिया है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो ने 4जी एलवाईएफ हैंडसेट का दाम 25 प्रतिशत घटाकर 2,999 रुपये कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़