पटरी पर लौटेगी एयरटेल-वोडाफोन की गाड़ी, बड़े शहरों में बढ़ा राजस्व

airtel-vodafone-improve-revenue-in-metro-cities
[email protected] । Nov 27 2018 8:11AM

चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान एयरटेल और वोडाफोन जैसी दूरसंचार कंपनियों के राजस्व में बड़े शहरों में सुधार हुआ है।

नयी दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान एयरटेल और वोडाफोन जैसी दूरसंचार कंपनियों के राजस्व में बड़े शहरों में सुधार हुआ है। हालांकि रिलायंस जियो का राजस्व अधिकांश दूरसंचार सर्किलों में बढ़ा है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी दूरसंचार कंपनियों के राजस्व के आंकड़ों के बारे में हाल ही में प्रकाशित एक विश्लेषण रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आयी है।

इसे भी पढ़ें: एयरटेल अफ्रीका ने आईपीओ के लिए किए आठ वैश्विक बैंक नियुक्त

शोध एवं परामर्श कंपनी यूबीएस की रिपोर्ट के अनुसार, दूरसंचार सेवाओं से इन कंपनियों को प्राप्त हुआ राजस्व (एजीआर) तिमाही के आधार पर 0.7 प्रतिशत और सालाना आधार पर 15.4 प्रतिशत कम हुआ है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट ने कहा कि दूरसंचार उद्योग का एजीआर घटकर 32,000 करोड़ रुपये पर आ गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़