अलीबाबा की वित्तीय इकाई ने मनीग्राम का अधिग्रहण किया
ई-कामर्स कंपनी अलीबाबा की वित्तीय इकाई एंट फाइनेंसियल ने अमेरिकी धन स्थानांतरण कंपनी मनीग्राम को खरीदने का सौदा किया है। एंट फाइनेंसियल ने यह सौदा 88 करोड़ डालर में किया है।
बीजिंग। ई-कामर्स कंपनी अलीबाबा की वित्तीय इकाई एंट फाइनेंसियल ने अमेरिकी धन स्थानांतरण कंपनी मनीग्राम को खरीदने का सौदा किया है। एंट फाइनेंसियल ने यह सौदा 88 करोड़ डालर में किया है और इसके जरिए वह भारत तथा थाइलंड के बाद अमेरिका में अपने कारोबार का विस्तार कर सकेगी।
एंट फाइनेंसियल सर्विस ग्रुप के मुख्य कार्याधिकारी एरिक जिंग ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसके अनुसार, ‘मनीग्राम का अधिग्रहण दुनिया भर के उपयोक्ताओं को समावेशी वित्तीय सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’ मनीग्राम के धन स्थानांतरण नेटवर्क में 2.4 अरब बैंक व मोबाइल खाते हैं जो कि अब एंट फिनांशल के उपयोक्ताओं से जुड़ जाएंगे। बयान में कहा गया है कि मनीग्राम का मुख्यालय डल्लास में ही रहेगा और मौजूदा ब्रांड भी बना रहेगा। एंट फिनांशल का भारत में पेटीएम तथा थाइलैंड में एसेंड मनी के साथ गठजोड़ है।
अन्य न्यूज़