भारत में सभी पर्वतीय रेलवे को मिलेगी विस्टाडोम बोगियां : पीयूष गोयल

all-mountain-railways-in-india-will-get-visastom-bogies-piyush-goyal
[email protected] । Mar 9 2019 1:19PM

गोयल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘भारतीय रेलवे की इस पहले पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर संबंधित उत्पादन ईकाई को 100 विस्टाडोम बोगियों का आदेश दिया गया है।’’ चार पर्वतीय रेलवे को विस्टाडोम बोगियां उपलब्ध कराई गई है।

 नयी दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत में सभी पर्वतीय रेलवे में पारदर्शी विस्टाडोम बोगियां होंगी जिससे यात्री पहाड़ों की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे। विस्टाडोम या शीशे वाली नयी बोगियां नीलगिरी पर्वतीय रेलवे को दी गई है।

इसे भी पढ़ें: दिसंबर 2019 से बिजली वाले इंजन से दिल्ली आयेंगी सभी ट्रेनें: पीयूष गोयल

गोयल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘भारतीय रेलवे की इस पहले पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर संबंधित उत्पादन ईकाई को 100 विस्टाडोम बोगियों का आदेश दिया गया है।’’ चार पर्वतीय रेलवे को विस्टाडोम बोगियां उपलब्ध कराई गई है।

इसे भी पढ़ें: DMDK के साथ गठबंधन को लेकर कोई अनिश्चितता नहीं, अच्छी खबर जल्द: अन्नाद्रमुक

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़