अमरिंदर ने गडकरी से की मुलाकात, पंजाब में राजमार्गों के विस्तार का किया अनुरोध

amarinder-meets-gadkari-requesting-extension-of-highways-in-punjab
[email protected] । Sep 4 2018 4:11PM

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री नितिन गडकरी से मंगलवार को मुलाकात की और उनसे राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार एवं सुधार और सीमावर्ती इलाकों में सड़कों का विकास करने का अनुरोध किया।

 नयी दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री नितिन गडकरी से मंगलवार को मुलाकात की और उनसे राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार एवं सुधार और सीमावर्ती इलाकों में सड़कों का विकास करने का अनुरोध किया। सिंह ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे और आनंदपुर साहिब-नैना देवी राजमार्ग पर भी संपर्क को बेहतर बनाने का अनुरोध किया।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से राजस्थान और सरहिन्द सहायक नहरों की मरम्मत को लेकर भी चर्चा की। सिंह ने ट्वीट किया,‘‘पंजाब में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार और सुधार पर चर्चा के लिये नितिन गडकरी जी से मुलाकात की। सीमावर्ती सड़कों, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे और श्री आनंद साहिब-श्री नैना देवीजी मंदिर को जोड़ने का अनुरोध किया। राजस्थान और सरहिन्द सहायक नहरों की मरम्मत को लेकर भी चर्चा की।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़