अमेजन इंडिया को RBI से मोबाइल वालेट की अनुमति
[email protected] । Apr 13 2017 5:16PM
अमेजन इंडिया को देश में प्रीपेड भुगतान उपकरण या मोबाइल वालेट के परिचालन का लाइसेंस मिल गया है। इससे कंपनी को प्रतिद्वंद्वी स्नैपडील और पेटीएम से प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी।
ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन इंडिया को देश में प्रीपेड भुगतान उपकरण (पीपीआई) या मोबाइल वालेट के परिचालन का लाइसेंस मिल गया है। इससे कंपनी को अपने प्रतिद्वंद्वी स्नैपडील और पेटीएम से प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इस अनुमति से उसे देश में बढ़ते डिजिटल भुगतान बाजार का लाभ उठाने में भी मदद मिलेगी।
अमेजन इंडिया ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘हम भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से अपना पीपीआई लाइसेंस पाकर खुश है। हमारा ध्यान ग्राहकों को एक सुविधाजनक और विश्वसनीय भुगतान अनुभव उपलब्ध कराने पर है।’’ दिसंबर में अमेजन ने ‘पे बैलेंस’ सेवा की शुरूआत की थी। इससे मोबाइल वालेट की सभी सुविधाएं मिलती हैं लेकिन यह अमेजन की साइट तक ही सीमित है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़