उप्र को राज्यों नहीं बल्कि देशों से करनी चाहिए प्रतिस्पर्धा: महिन्द्रा
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश को दूसरे राज्यों नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। उनकी मां लखनऊ के मशहूर आईटी कालेज में इतिहास की शिक्षिका थीं।
लखनऊ। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश को दूसरे राज्यों नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट—2018 के उद्घाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में महिन्द्रा ने उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और लखनऊ शहरों से अपनी मां के जुडाव का स्मरण किया। उनकी मां राजधानी लखनऊ के मशहूर आईटी कालेज में इतिहास की शिक्षिका थीं।
उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश को दूसरे राज्यों से नहीं बल्कि दूसरे देशों से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। कैलीफोर्निया का उदाहरण हमारे सामने है जो गर्व से कहता है कि वह संसार में छठी सबसे बड़ी जीडीपी वाला है।' महिन्द्रा ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के लक्ष्य भी किसी राज्य की तरह नहीं हो सकते। हमें दूसरे देशों की तुलना में लक्ष्य रखने चाहिए।' उन्होंने कहा कि जहां तक निवेश आकर्षित करने की बात है तो वह वादा करते हैं कि सरकार की कोशिशों में महिन्द्रा समूह उनके साथ है। प्रदेश में बिजली, वाहन विनिर्माण संयंत्र लगाने का ऐलान करते हुए महिन्द्रा ने विंध्य-वाराणसी सर्किट में भी निवेश की बात कही।
अन्य न्यूज़