एंजिल ब्रोकिंग ने लॉन्च किया ''आगे बढ़ने का स्मार्ट सौदा’ कैम्पेन

angel-broking-launches-smart-deal-campaign
[email protected] । Feb 11 2020 6:20PM

सबसे बड़ी फुल-सर्विस डिजिटल ब्रोकिंग फर्म्स में से एक एंजिल ब्रोकिंग ने हाल ही में अपना नया कैम्पेन ‘आगे बढ़ने का स्मार्ट सौदा’ लॉन्च किया है। मार्केटिंग कैम्पेन डिजिटल-फर्स्ट एप्रोच के साथ मिलेनियल्स को टारगेट करने के लिए तैयार किया गया है, वह भी मुख्य रूप से टियर-2 और टियर-3 शहरों में।

मुंबई। सबसे बड़ी फुल-सर्विस डिजिटल ब्रोकिंग फर्म्स में से एक एंजिल ब्रोकिंग ने हाल ही में अपना नया कैम्पेन ‘आगे बढ़ने का स्मार्ट सौदा’ लॉन्च किया है। यह कैम्पेन एंजिल आईस्मार्ट प्राइम को हाई ब्रोकरेज फी, छिपे हुए चार्ज और अस्त-व्यस्त डिजिटल अनुभव के मुकाबले स्मार्ट चॉइस के तौर पर पेश करता है। एंजिल आईट्रेड प्राइम अपने ग्राहकों को बेसिक रिसर्च और एडवायजरी सहित ब्रोकिंग सेवाओं का पूरा लाभ उठाने का अवसर प्रदान करता है, वह भी बिल्कुल मुफ्त।

इसे भी पढ़ें: ब्रेनली सर्वेः 30.4% छात्रों का मानना है कि साथियों के साथ होमवर्क करना मजेदार अनुभव

व्यापक 360* ब्रांड कैम्पेन का उद्देश्य क्रिएटिव आइडिया की विचित्र प्रकृति का लाभ उठाना है। मार्केटिंग कैम्पेन डिजिटल-फर्स्ट एप्रोच के साथ मिलेनियल्स को टारगेट करने के लिए तैयार किया गया है, वह भी मुख्य रूप से टियर-2 और टियर-3 शहरों में। वीडियो क्रिएटिव को यूट्यूब पर और साथ ही नए उभरते चैनलों जैसे कि टिकटॉक और जियो टीवी जैसे अग्रणी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रचारित किया जाएगा। इसके अलावा, सोशल मीडिया व ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन के जरिये संचार को बढ़ाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: ब्रेनली सर्वे के अनुसार भारतीय छात्र लेते हैं ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म का सहारा

ब्रांड कैम्पेन पर अपने विचार साझा करते हुए एंजिल ब्रोकिंग लिमिटेड के सीएमओ श्री प्रभाकर तिवारी ने कहा, “एंजिल ब्रोकिंग नए युग के भारत को अपने वित्तीय सपनों को पूरा करने के लिए सही रास्ता दिखाता है। एंजिल ब्रोकिंग में हम मिलेनियल ऑडियंस की ओर से अपने फ्लैट ब्रोकरेज की पेशकश के प्रति बढ़ती मांग देख रहे हैं, विशेष रूप से टियर-2 और टियर-3 शहरों में। हमारे ग्राहकों के पास मजबूत डिजिटल परिपक्वता है, क्योंकि वे सरल, सेल्फ-सर्विस निवेश अनुभव चाहते हैं। हमारा नया कैम्पेन "स्मार्ट सौदा" युवा भारत की आकांक्षा के लिए बनाया गया है ताकि उनका जीवन बदल सकें।"

कैम्पेन के शुभारंभ पर बोलते हुए एंजिल ब्रोकिंग लिमिटेड के सीईओ विनय अग्रवाल ने कहा, ''स्मार्ट सौदा” कैम्पेन की शुरुआत से हमारा उद्देश्य एंजिल आईट्रेड प्राइम को बढ़ावा देना है जो सस्ती कीमत, अत्याधुनिक तकनीक और एंड-टू-एंड ब्रोकिंग सर्विस को जोड़ता है। इस प्रकार ग्राहकों को 'स्मार्टली' ट्रेड करने में सशक्त बनाता हैं। ब्रोकरेज चार्ज को जीरो पर लाकर हम लंबी अवधि में बढ़ने वाली असेट क्लास में इक्विटी इन्वेस्टमेंट को रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए पसंदीदा विकल्प के रूप में बढ़ावा देना चाहते हैं। "

इसे भी पढ़ें: ब्रेनली के 90 प्रतिशत भारतीय यूजर बेस को लगता है यह प्लेटफार्म शैक्षणिक प्रदर्शन में फायदेमंद

एंजिल ब्रोकिंग लिमिटेड एक फुल-सर्विस डिजिटल ब्रोकिंग हाउस है और इसने भारत में रिटेल ट्रेड के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। यह फाइनेंशियल सॉल्युशंस की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करता है। मोबाइल एप्लिकेशन और डेस्कटॉप प्लेटफ़ॉर्म के यूजर इंटरफ़ेस को समझना हो या 5 मिनट में सिंगल क्लिक केवायसी के खाता खोलने जैसी सेवाएं, एंजिल ब्रोकिंग ग्राहकों को डिजाइनिंग, एक्जीक्यूशन और ग्राहक बनाने से जुड़े विभिन्न चरणों में अपने मंच की क्षमता को अनुकूलित करने के लिए लगातार काम करता है। ताकि नई पीढ़ी के ट्रेडर और निवेशकों के लिए सही विकल्प होने का वादा किया जा सके।

एंजिल ब्रोकिंग लिमिटेड के बारे में  

एंजिल ब्रोकिंग लिमिटेड 31 जुलाई, 2018 तक एनएसई पर सक्रिय ग्राहकों के मामले में भारत में सबसे बड़ी स्वतंत्र फुल-सर्विस रिटेल ब्रोकिंग हाउसों में से एक है (स्रोत: क्रिसिल रिपोर्ट)। यह प्रौद्योगिकी के नेतृत्व में आगे बढ़ने वाली एक वित्तीय सेवा कंपनी है, जो ब्रोकिंग और एडवायरी सर्विसेस, मार्जिन फंडिंग, शेयरों के बदले लोन (अपनी सहायक कंपनियों में से एक, एंजिल फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड के जरिये) और ब्रांड "एंजिल ब्रोकिंग" के तहत अपने ग्राहकों को फाइनेंशियल प्रोडक्ट डिलीवर करती है।

एंजिल फाइनेंशियल एडवायजरी प्राइवेट लिमिटेड (एफएपीएल), एंजिल ब्रोकिंग की सहायक कंपनियों में से एक है जो लाइफ इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन में एक कॉर्पोरेट एजेंट है। एंजिल सिक्योर लाइफ एएफएपीएल का चेहरा है और वह प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से यह विभिन्न बीमा प्रोडक्ट्स और सॉल्युशंस की पेशकश करता है। व्यक्तियों और कॉरपोरेट्स को अपनी जरूरत के अनुसार न्यायसंगत और उचित बीमा प्रोडक्ट प्रदान कर वित्तीय जोखिमों को कम करने में मदद करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़